जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल शुक्रवार यानी एक नवंबर से भारत के दो दिवसीय दौरे पर हैं। शनिवार को अपने भारत प्रवास के दूसरे दिन एंजेला मर्केल ने बड़ी घोषणा करते हुए भारत में एक बिलयन यूरो(करीब 8 करोड़ रुपये) का निवेश करने की घोषणा की है। जर्मनी यह निवेश भारत में हरित परिवहन के लिए करेगा। दरअसल जर्मनी भारत को ई-रिक्शा और ई-बसों जैसे उत्पादों को मुहैया कराने में यह निवेश करने वाला है। इसी सिलसिले में एंजेला मर्केल आज दिल्ली के द्वारका सेक्टर-21 में ई-रिक्शा संचालकों से मिलीं।