18 जनवरी को अपहृत गोंडा के एससीपीएम कालेज के बीएएमएस छात्र गौरव हालदार को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराकर सकुशल बरामद कर लिया गया है। नोएडा एसटीएफ यूनिट और गोंडा पुलिस ने बृहस्पतिवार देर रात संयुक्त कार्रवाई कर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के जीरो प्वाइंट के पास से तीन अपहरणकर्ताओं को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में दिल्ली के नजफगढ़ स्थित राठी अस्पताल के डॉ. अभिषेक सिंह, उसके साथी करोल बाग में कपड़े की दुकान में काम करने वाला मोहित और जिम में नौकरी करने वाला नीतेश शामिल हैं। पढ़ें आरोपी छात्र गौरव को रखते थे और क्यों उसे नशे का इंजेक्शन दिया करते थे....