पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का पार्थिव शरीर जब भाजपा मुख्यालय पहुंचा तो उनका पूरा परिवार भी वहां मौजूद था। ताबूत में पिता के पार्थिव शरीर को देख लाडली बेटी सोनिया फूट-फूट कर रो रहीं थीं। कभी भाई रोहन के तो कभी मां संगीता के कंधों पर सिर रख सोनिया पिता के उस लाड-प्यार को याद कर रही थीं, जिसने हमेशा उन्हें सशक्त बनाया।
यह भी पढ़ें: जेटली के अंतिम दर्शन के लिए भाजपा मुख्यालय के बाहर उमड़ी भीड़, श्रद्धांजलि देने पहुंचे ये दिग्गज