26 जनवरी के दिन किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हजारों प्रदर्शनकारी लाल किला पहुंचे थे और उन्होंने वहां बहुत तोड़फोड़ की और झंडा भी फहराया। इस पूरे घटनाक्रम के बाद जहां लाल किले की सुरक्षा में अतिरिक्त बढ़ोतरी कर दी गई है, वहीं बुधवार सुबह केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल यहां पहुंचे हैं। केंद्रीय मंत्री यहां पहुंचकर कल हुए तोड़फोड़ का जायजा ले रहे हैं। उनके साथ पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) के सदस्य भी हैं जो लाल किले की देखरेख करते हैं। यहां उपद्रवियों ने बहुत तोड़फोड़ मचाई है जिसकी तस्वीरें भी सामने आ रही हैं....