कोराेना संक्रमण के मामलों की दर को कम करने के लिए दुनिया भर में विभिन्न तरह की गाइडलाइंस का पालन कराया जा रहा था। लेकिन अब सरकार द्वारा धीरे-धीरे जन-जीवन सामान्य करने की कोशिश की जा रही है। जिसके बाद कुछ विद्यालयों ने ऑफलाइन कक्षाएं शुरू कर दी हैं तो वहीं कुछ विद्यालयों ने वार्षिक परीक्षाओं का एलान भी कर दिया है। एक तरफ जहां केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा, मान्यता प्राप्त सभी विद्यालयों में 4 मई से 7 जून तक कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं और कक्षा 12वीं की 4 मई से 11 जून तक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। वहीं दूसरी तरफ राज्यों ने भी अप्रैल, मई और जून में इन परीक्षाओं को आयोजित करने का निर्णय लिया है। आज हम आपको अपनी अगली स्लाइड में ऐसे ही 6 राज्यों में आयोजित होने वाली कक्षा दसवीं और कक्षा बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं के बारे में बताने जा रहे हैं। पढ़िए...