केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) यानी सीटीईटी, यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। साल 2016 और 2018 में यह परीक्षा केवल एक बार आयोजित की गई। जबकि साल 2017 में यह परीक्षा आयोजित ही नहीं की गई। इस साल एक बार जुलाई में परीक्षा आयोजित की जा चुकी है। इसके बाद अब 08 दिसंबर 2019 को परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा में अब एक महीने से भी कम समय बचा है। अब अंतिम समय में परीक्षा की तैयारी के लिए टिप्स जानने के लिए अगली स्लाइड देखें ।