'अब के बिछड़े तो शायद कभी ख्वाबों में मिलें, जिस तरह सूखे हुए फूल किताबों में मिलें', फिल्म निकाह का ये डायलॉग तो आपने सुना ही होगा। जी हां, हम उसी 'निकाह' फिल्म की बात कर रहे हैं जिसमें सलमा आगा और राज बब्बर की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली थी। सलमा आगा को फिल्म की नायिका नीलोफर का रोल दिया गया। राज बब्बर को उनके प्रेमी हैदर और दीपक पाराशर को नीलोफर के शौहर नवाब वसीम का किरदार मिला। आज इस फिल्म की रिलीज को 38 साल पूरे हो गए हैं।