बॉलीवुड में 90 के दशक के स्टार्स का एक तरफ जलवा खत्म होता जा रहा है तो वहीं कई स्टारकिड्स ने फिल्मों में दस्तक दे दी हैं और कई कतार में हैं। फिल्म जगत में तरह-तरह की बीट पर फिल्म बनने से तीनों खान का स्टारडम खतरे में पड़ गया है। वजह यह है कि दर्शकों को हमेशा की तरह फिल्मों में नयापन ही पसंद है जो अब इन स्टार्स के बश में नहीं लग रहा है। ऐसे में अब इनके बच्चे ही कुछ कमाल कर सकते हैं। बात करेंगे बॉलीवुड के उन 6 स्टार्स की जिनकी बेटियों ने बॉलीवुड में उतारने के लिए कमर कस ली है....