फिल्म 'एलएसी- लिव द बैटल' की शूटिंग के दौरान ब्रेन स्ट्रोक का शिकार हुए अभिनेता राहुल रॉय की तबीयत अब पहले से बेहतर है। फिल्म की निर्माता निवेदिता बसु ने बताया कि फिल्म की शूटिंग कारगिल में हो रही है और वहां का तापमान अक्सर -13 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे हो जाता है। उसी का असर राहुल पर पड़ा। हालांकि, इस समय वह ठीक हैं। गौरतलब है कि देश के फौजी इस तापमान में ही लगातार दुश्मनों से देश की रक्षा के लिए वहां डटे रहते हैं।