भारत में कोरोना वायरस का कहर कम होने के नाम नहीं ले रहा है। आम लोगों के अलावा अब तक कई फिल्मी सितारे कोरोना वायरस का शिकार हो चुके हैं। अब अभिनेता हर्षवर्धन राणे के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर है। इतना ही नहीं उन्हें आईसीयू तक में भर्ती होने पड़ा है। हर्षवर्धन राणे बॉलीवुड फिल्म सनम तेरी कसम और पलटन में अभिनय कर चुके हैं।