फिल्म निर्माता और निर्देशक महेश भट्ट के पूरे परिवार पर प्रताड़ना का आरोप लगाने वाली अभिनेत्री लवीना लोध पर मुकेश भट्ट के बाद उनकी बहन कुमकुम सहगल ने भी जबरन वसूली की कोशिश करने का केस दायर कर दिया है। कुमकुम के अनुसार लवीना ने उनके बेटे साहिल सहगल के फ्लैट पर जबरन कब्जा कर रखा है। कुमकुम ने लवीना के सभी आरोपों को बेबुनियाद और छवि धूमिल करने वाला भी बताया।