बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी कि अक्षय कुमार 90 के दशक से फिल्म इंडस्ट्री में हैं और आज भी उनकी फिल्में सुपरहिट होती हैं। आज जहां अक्षय कुमार के साथ के हीरो की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरने लगी है तो वहीं अक्षय आज भी एक से बढ़कर एक फिल्में दे रहे हैं। उनकी फैन फालोइंग भी बहुत ज्यादा है। आज अक्षय जिस मुकाम पर हैं वहां पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ा संघर्ष किया है। हालांकि क्या आप जानते हैं कि अक्षय कुमार के हाथ से एक हिट फिल्म निकल गई थी जिससे वो डेब्यू करने वाले थे और फिर उन्होंने एक फ्लॉप फिल्म से इंडस्ट्री में एंट्री की।