अमेरिकन कंपनी अमेजॉन का लगाव भारत के प्रति ज्यादा बढ़ रहा है। इसलिए कुछ प्रोजेक्ट्स को वह पश्चिमी बाजार में लाने से पहले भारत में लाना पसंद कर रही है। हाल ही में कंपनी ने एक एंड्राइड एप 'ऑडिबल सुनो' का शुभारंभ भारत में किया है। यह एक पॉडकास्ट एप है। यहां आपको एप पर मौजूद सारी सामग्री बिल्कुल मुफ्त में सुनने लिए मिलेगी। इसके लिए आपको कोई अलग से अकाउंट नहीं खोलना पड़ेगा और न ही किसी प्रकार के साइन अप की जरूरत होगी। यहां आपको किसी प्रकार का कोई विज्ञापन भी सुनने के लिए नहीं मिलेगा।