पिछली सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के लिए बीते मंगलवार का दिन पेशेवर और व्यक्तिगत रूप से बहुत खास रहा। इस दिन उन्होंने काम भी किया और अपने परिवार के साथ समय भी बिताया। कमाल की बात तो ये है कि इन दोनों कामों को अमिताभ ने एक साथ अंजाम दिया। मतलब ये कि अमिताभ ने अपनी पत्नी अभिनेत्री जया बच्चन और बेटी श्वेता बच्चन नंदा के साथ एक प्रोजेक्ट की शूटिंग की। इस शूटिंग की कुछ तस्वीरें खुद अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी की हैं।