तेलुगू सुपरस्टार प्रभास बहुत मेहनत कर रहे हैं कि किसी तरह उनकी छवि एक अखिल भारतीय हीरो की बन जाए। ‘बाहुबली’ में मिली शोहरत हालांकि वह अपनी ही गलतियों से ‘साहो’ में धो चुके हैं, लेकिन उन्हें भरोसा है कि वह अपनी ये खोई हुई शोहरत जल्द ही हिंदी सिनेमा की हीरोइन नंबर वन दीपिका पादुकोण का साथ पाकर वापस पा लेंगे। और, कहीं इसमें कोई कमी न रह जाए, इसलिए प्रभास ने लिया है हिंदी सिनेमा के लोडस्टार यानी ध्रुवतारे यानी अमिताभ बच्चन का सहारा। इस फिल्म में बिग बी ने जो फीस ली है, वह दीपिका को मिली फीस से एक करोड़ रुपये ज्यादा है।