बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप पर अभिनेत्री पायल घोष ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। वहीं पायल ने अपने वकील की सलाह पर अनुराग के खिलाफ ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाने का फैसला किया। इस बीच अनुराग कश्यप की वकील प्रियंका खिमानी ने एक बयान जारी करके पायल घोष के आरोपों को बेबुनियाद बताया है।