बीते दिनों दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में एक बुजुर्ग दंपती 'बाबा का ढाबा' पर खाना बेचने के लिए मशक्कत कर रहा था। इनका सोशल मीडिया पर भावुक कर देने वाला वीडियो भी वायरल हुआ था। उनके वीडियो को कई बॉलीवुड सितारों ने भी सोशल मीडिया पर साझा किया था और बुजुर्ग दंपती के लिए मदद की अपील की थी। इस बीच अब बॉलीवुड अभिनेता अपारशक्ति खुराना 'बाबा का ढाबा' पर नजर आए।