20 अगस्त की तारीख हिंदी सिनेमा से इश्क करने वालों के लिए खास तारीख इसलिए है क्योंकि इसी दिन रिलीज हुई एक फिल्म से 16 साल पहले करीना कपूर और शाहिद कपूर का किस्सा हवाओं में तैरना शुरू हुआ। शाहिद कपूर के करियर की बतौर हीरो ‘फिदा’ दूसरी ही फिल्म थी और लोग उन्हें नोटिस करने लगे थे। इसी तारीख को 27 साल पहले मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल ने अपनी पहली हिंदी फिल्म के साथ उत्तर भारत में दस्तक दी थी, फिल्म का नाम था ‘धरतीपुत्र’। लेकिन, जिस फिल्म के लिए इस तारीख को हिंदी सिनेमा के कद्रदान सबसे ज्यादा याद रखते हैं, वह फिल्म है 21 साल पहले इसी तारीख को रिलीज हुई फिल्म ‘अर्जुन पंडित’।