भारत की पहली ऑस्कर विजेता और सिनेमा जगत की जानी-मानी कॉस्ट्यूम डिजाइनर भानू अथैया का 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। वो ब्रेन ट्यूमर की वजह से बीते तीन सालों से बिस्तर पर थीं और गुरुवार सुबह नींद में ही उनकी मौत हो गई। भानू अथैया को साल 1982 में रिलीज हुई फिल्म 'गांधी' में कॉस्ट्यूम डिजाइन करने के लिए ऑस्कर पुरस्कार दिया गया था। इस फिल्म को ब्रिटिश निर्देशक रिचर्ड ऑटेनबॉरो ने बनाया था।