सुशांत सिंह राजपूत की मौत में ड्रग एंगल सामने आने के बाद सड़क से लेकर संसद तक ये मुद्दा छाया हुआ है। बीते दिनों अभिनेता और भाजपा सांसद रवि किशन ने लोकसभा में ड्रग कार्टेल का मुद्दा उठाया। इसके बाद संसद में जया बच्चन ने इस पर पलटवार किया। बाहर आते ही इस मुद्दे पर बहस और तेज हुई। फिर बात भोजपुरी इंडस्ट्री पर भी आ गई। बॉलीवुड निर्देशक अनुभव सिन्हा ने कहा कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में फैली अश्लीलता पर भी बात होनी चाहिए। अब अनुभव सिन्हा को भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने करारा जवाब दिया है।