देश की अलग अलग भाषाओं में काम करके मुख्य रूप से भोजपुरी फिल्मों के लिए पहचानी जाने वाली अभिनेत्री मोनालिसा ने अब अभिनय से किनारा करने की तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने फैसला कर लिया है कि अगले साल वह अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी और उससे पहले वह अपने बाकी सभी कामों को पूरा करेंगी। अंतरा बिस्वास नाम से जन्मी मोनालिसा ने भोजपुरी फिल्मों के जाने माने अभिनेता विक्रांत सिंह राजपूत से शादी की है। बताया जा रहा है कि नए सीरियल 'नमक इस्क का' के बाद वह कोई दूसरा नया प्रोजेक्ट नहीं ले रही हैं।