भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री रानी चटर्जी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर बताया था कि वो अपनी जिंदगी के सबसे बुरे दौर से गुजर रही हैं। इसके लिए उन्होंने एक शख्स को जिम्मेदार ठहराया है, जो सोशल मीडिया पर उन्हें कई सालों से परेशान कर रहा है। रानी चटर्जी ने मुंबई पुलिस से मदद की गुहार लगाई थी। रानी का पोस्ट वायरल होने के बाद अब पुलिस ने एक्शन लिया है।