16 साल पहले रिलीज हुई सुपरहिट भोजपुरी फिल्म ‘ससुरा बडा पइसावाला’ से एक नई महिला सुपरस्टार भोजपुरी के आसमान में चमकी। दुनिया उनको रानी चटर्जी के नाम से जानती है, लेकिन इस नाम की भी अनोखी कहानी है। अमर उजाला के लिए रानी चटर्जी से ये खास बातचीत की पंकज शुक्ल ने।
डेली सोप के प्रस्ताव तो पहले भी आपके पास बहुत आए लेकिन ‘गुड़िया हमारी सभीपे भारी’ को ही चुनने की खास वजह?
मनोरंजन के माध्यम बदल रहे हैं और हर माध्यम पर दर्शकों की एक बड़ी संख्या मौजूद है। मेरे प्रशंसकों की दुनिया भी इसी तरह विस्तारित होनी जरूरी है और उन्हें भी नए कंटेंट के बारे में पता होना चाहिए। मेरी फिल्में देखने वालों ने मुझे ओटीटी पर भी खूब देखा और अब डेली सोप पर भी उम्मीद करती हूं जरूर देखेंगे।
डेली सोप के प्रस्ताव तो पहले भी आपके पास बहुत आए लेकिन ‘गुड़िया हमारी सभीपे भारी’ को ही चुनने की खास वजह?
मनोरंजन के माध्यम बदल रहे हैं और हर माध्यम पर दर्शकों की एक बड़ी संख्या मौजूद है। मेरे प्रशंसकों की दुनिया भी इसी तरह विस्तारित होनी जरूरी है और उन्हें भी नए कंटेंट के बारे में पता होना चाहिए। मेरी फिल्में देखने वालों ने मुझे ओटीटी पर भी खूब देखा और अब डेली सोप पर भी उम्मीद करती हूं जरूर देखेंगे।