फिल्म 'भूत पुलिस' की टीम ने इस फिल्म का इंतजार कर रहे लोगों को एक खुशखबरी दी है। सोशल मीडिया से जानकारी मिली है कि इस हॉरर कॉमेडी फिल्म के सभी कलाकारों सैफ अली खान, अर्जुन कपूर, जैकलीन फर्नांडिस और यामी गौतम ने इस फिल्म की शूटिंग का धर्मशाला शेड्यूल सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। नवंबर महीने की शुरुआत में ही ये सभी कलाकार इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए मुंबई से हिमाचल प्रदेश गए थे।