टीवी के विवादित शो बिग बॉस 14 में कई कंटेस्टेंट्स का खेल बनता बिगड़ता रहता है। हर दिन शो के अंदर कई ट्विस्ट देखने को मिलते रहते हैं। अब बिग बॉस 14 में अली गोनी ने नया खेल खेलकर शो में मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स को हैरान कर दिया है। वह इस समय बिग बॉस के घर के कप्तान है। इस बीच उन्होंने ऐसा फैसला लिया है जिससे निक्की तंबोली भी भड़क गई हैं।