बिग बॉस 14 में 32वें दिन की शुरुआत 'मैं घर नहीं जाना' गाने से हुई। इसकी वजह भी खास थी क्योंकि मंगवार के एपिसोड में नॉमिनेशन की प्रक्रिया हुई। घर में इस वक्त कप्तान एजाज खान हैं। एपिसोड की शुरुआत में निक्की तंबोली को एजाज खान बीबी मॉल से सामान देते हैं। जबकि जान कुमार बीबी मॉल की एक्सेस मांगते हैं लेकिन एजाज मना कर देते हैं। इस वजह से दोनों के बीच खूब बहस भी हुई।