हिंदी सिनेमा के सबसे सफल अभिनेताओं में से एक देव आनंद को बॉलीवुड में हमेशा याद किया जाएगा। उनकी बेहतरीन अदाकारी और लाजवाब स्टाइल के चर्चे सदियों तक होंगे। देव साहब की जिंदगी के यूं तो सैकड़ों किस्से हैं लेकिन सुरैया से उनकी मोहबत्त और फिर इस प्यार का दर्दनाक अंत, किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। 3 दिसंबर को देव आनंद की नौंवी पुण्यतिथि पर आपको बताते हैं अधूरे प्यार की पूरी कहानी।