देव आनंद की पत्नी कल्पना कार्तिक का जन्म 19 सितंबर साल 1931 को लाहौर में हुआ था। कल्पना का असली नाम मोना था लेकिन फिल्मों में आते ही निर्देशक चेतन आनंद ने उन्हें नया नाम दे दिया था। देव आनंद और कल्पना की शादी का किस्सा बहुत चर्चित हुआ था। कैसे लंच ब्रेक में दोनों ने शादी रचा थी, ये जानना बड़ा दिलचस्प है।