जहां प्रशंसक, आजकल वहीं पर बवाल। अभिनेता शाहरुख खान के मना करने के बावजूद उनके फैंस शाहरुख के 55वें जन्मदिन को मनाने के लिए उनके घर के सामने इकट्ठे होने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी उन पर नकेल कसे हुए हैं। वह नकेल अभिनेता आमिर खान अपने प्रशंसकों पर नहीं कस पाए और करवा दिया बवाल।