पूरे विश्व में कोरोना (Coronavirus) का प्रकोप जारी है, ऐसे में इससे मनोरंजन जगत भी अछूता नहीं रहा है। अभी तक कई सितारों के कोरोना संक्रमित होने की खबरें सामने आ चुकी हैं, कुछ जहां कोविड 19 को मात दे चुके हैं तो वहीं कुछ एहतियातन क्वारंटीन में हैं। ऐसे में जब अनिल कपूर (Anil Kapoor) के कोविड संक्रमित होने की अफवाह उड़ी तो सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया।