राहुल देव और मुग्धा गोडसे बीते सात साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों की उम्र में करीब 14 साल का अंतर है। राहुल देव ने मुग्धा के साथ उम्र के फासले को लेकर पहली बार बात की है । हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान राहुल ने कहा कि ये कोई बड़ा गैप नहीं है। उनके माता-पिता की उम्र में भी 10 साल का अंतर था। उन्होंने कहा, 'हमारी उम्र में लगभग 14 साल अंतर है और इसने मुझे चिंतित भी किया था, लेकिन बाद में मुझे महसूस हुआ कि मेरे माता-पिता की उम्र में भी 10 साल का अंतर था। तो यह इतना बड़ा अंतर नहीं है। इसके अलावा, मेरा मानना है कि जब तक आप खुश हैं, उम्र का अंतर और बाकी सब कुछ भी मुद्दा नहीं होना चाहिए।' राहुल और मुग्धा अकेले ऐसे कपल नहीं हैं जिनके प्यार के बीच उम्र आड़े नहीं आई । अगली स्लाइड में देखिए ऐसे ही कपल की लिस्ट...