कभी 'वायरस' तो कभी 'डॉक्टर अस्थाना' के नाम से पहचाने जाने वाले अभिनेता बोमन ईरानी का जन्म 2 दिसंबर 1959 को हुआ था। बोमन आज फिल्मों का जाना माना नाम हैं। लेकिन बोमन ने बॉलीवुड में कदम उस उम्र में रखा जब बाकी अभिनेता अपना आधे से ज्यादा करियर बना चुके होते हैं। हालांकि उम्र के इस पड़ाव पर डेब्यू करने के बाद भी बोमन की गिनती आज एक सफल अभिनेता को रूप में होती है। बोमन के जन्मदिन पर आपको बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें...