निर्देशक हरमेश मल्होत्रा का नाम तो आपने सुना होगा? वही, नगीना और निगाहें वाले। श्रीदेवी को लेकर उन्होंने शेरनी भी बनाई थी जिसमें हीरो थे शत्रुघ्न सिन्हा। शत्रुघ्न सिन्हा और हरमेश मल्होत्रा का याराना बड़ा पुराना और काफी लंबा रहा। शेरनी से पहले हरमेश मल्होत्रा ने शत्रुघ्न सिन्हा को लेकर फांसी के बाद, मंगल पांडे, चोरों की बारात, अमर शक्ति और बगुला भगत जैसी फिल्में बनाईं। हरमेश मल्होत्रा का जन्म खुशाब में हुआ था जो अब पाकिस्तान में है। कोई 15 साल पहले उनका निधन हो गया। आज यानी 23 मई के बाइस्कोप में हम आपको बताते हैं, हरमेश मल्होत्रा की एक फिल्म चोरों की बारात का किस्सा जो रिलीज हुई थी साल 1980 में। यानी आज इस फिल्म की रिलीज के 40 साल पूरे हो गए। फिल्म चोरों की बारात की ओपनिंग बहुत शानदार रही थी। वजह थी इसमें हिंदी सिनेमा के उस समय के कोई दर्जन भर खलनायकों की भरमार। अजीत से लेकर रंजीत, डैनी, जीवन, सुधीर, रूपेश सब तो थे यहां। पब्लिक इनकी बारात निकलते देखने खूब आई।