कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए भारत सरकार ने पूरे देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन कर दिया है। इस वजह से सभी फिल्मों और टीवी धारावाहिकों की शूटिंग्स बंद हैं। कई फिल्मों की शूटिंग लॉकडाउन से पहले पूरी हो गई थी, साथ ही रिलीज की तारीख की घोषणा भी हो चुकी थी। लेकिन कोरोना महामारी की वजह से सभी फिल्मों की रिलीज होने की तारीख को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया था।