कोरोना वायरस के संकट से इन दिनों पूरी दुनिया जूझ रही है। पूरी दुनिया में इस वायरस से साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं मरने वालों का आंकड़ा 15 हजार के पार जा चुका है। भारत में भी कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 400 से ज्यादा हो गई है। इस वायरस ने न केवल लोगों के दिलों में खौफ पैदा कर दिया है बल्कि कोरोना वायरस का असर देश की अर्थव्यस्था पर भी पड़ा रहा है। वहीं नौकरीपेशा लोग भी इससे काफी परेशान हैं।