अपनी पिछली फिल्म काबिल, अभिनेता ऋतिक रोशन के साथ बनाने वाले निर्देशक संजय गुप्ता का अपनी अगली फिल्म 'मुंबई सागा' की शूटिंग हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी में शुरू करने का शिगूफा फुस्स हो गया है। फिल्म के निर्माताओं ने हैदराबाद जाकर फिल्म की शूटिंग करने का रिस्क लेने से साफ मना कर दिया है। अब फिल्म की बची हुई शूटिंग जब भी होगी, मुंबई में ही होगी।