मुंबई में इन दिनों जमकर बारिश हो रही है। इसके साथ ही सितारे एक दूसरे पर अपने अपने बयानों के तीर भी बरसा रहे हैं। सिनेमा की अंदरूनी सियासत में पहली बार इसके दर्शक भी खुलकर शामिल हो रहे हैं। और, इस बीच अपनी स्थापना के 50 साल पूरे कर रहे यश राज फिल्म्स ने अगले कुछ साल रिलीज हो सकने वाली फिल्मों की फाइलें कंप्लीट करना शुरू कर दी है। सोमवार को हमने आपको बताया था विकी कौशल की यशराज फिल्म्स में एंट्री के बारे में और मंगलवार को नई फिल्म का नारियल फूटा है दीपिका पादुकोण के नाम का।