दीपिका पादुकोण को मौजूदा समय में हिंदी फिल्मों की नंबर वन अभिनेत्री माना जाता है। इसकी वजह है कि उन्होंने रामलीला, पद्मावत, चेन्नई एक्सप्रेस, ये जवानी है दीवानी जैसी कई फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया और दर्शकों के साथ समीक्षकों का भी दिल जीता। वैसे तो दीपिका के फिल्मी करियर में उनके खाते में कई बड़ी बड़ी फिल्में जुड़ी हुई हैं लेकिन वह अपने करियर की सबसे खास फिल्म 'कॉकटेल' को मानती हैं। दीपिका के हिसाब से 'कॉकटेल' ही ऐसी फिल्म है जिसने उन्हें एक कलाकार के रूप में उभरने में मदद की।