बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की शिवसेना नेता संजय राउत के साथ हुई जुबानी जंग के बाद बीएमसी ने उनके ऑफिस पर कार्रवाई करते हुए बुलढोजर चला दिया था। बुधवार को बीएमसी द्वारा की गई 'तोड़फोड़' को अभिनेत्री ने बदलने की भावना से की गई कार्रवाई बताया। कंगना के ऑफिस में तोड़फोड़ करने पर राजनेताओं सहित कई फिल्मी सितारों ने भी आलोचना की है। अब इस मामले में अभिनेत्री दीया मिर्जा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।