पिछले साल बदला, गेम ओवर, मिशन मंगल और सांड की आंख जैसी फिल्मों से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाली अभिनेत्री तापसी पन्नू को नया नाम मिला है, निडर शेरनी। ये नया तमगा तापसी को उनकी अगली फिल्म थप्पड़ की सह अभिनेत्री दीया मिर्जा ने दिया है। फिल्म थप्पड़ विवाहित जीवन में एक पति से थप्पड़ खाने के बाद पत्नी के अगल रहने के फैसले के संघर्ष की कहानी है। दीया मिर्जा ने भी कुछ महीनों पहले ही अपने पति से अलग रहने का फैसला किया था।