किसान आंदोलन को लेकर दिलजीत दोसांझ और कंगना रणौत ट्विटर पर भिड़ गए। दोनों पर जमकर मीम्स बन रहे हैं। कंगना रणौत सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। इससे पहले वह बॉलीवुड के कई सितारों को निशाना बना चुकी हैं। कंगना ने ट्वीट कर किसान आंदोलन में शामिल हुईं बुजुर्ग महिला को शाहीन बाग प्रदर्शन में शामिल हुईं बिलकिस दादी बताया था। ट्रोल होने के बाद कंगना ने ट्वीट डिलीट कर दिया। इसी ट्वीट को लेकर दिलजीत दोसांझ के साथ उनकी जमकर बहस हुई। अब गायक मीका सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।