अपनी पसंदीदा हीरोइन कृति सैनन के लिए फिल्म ‘राब्ता’ में निर्देशक बनने की चाहत निर्माता दिनेश विजन पर अब भारी पड़ने लगी है। इसी फिल्म में हीरो बनने के लिए सुशांत सिंह राजपूत ने दिनेश से मुंहमांगी कीमत वसूली थी। दिनेश को कृति के साथ डायरेक्टर बनने के लिए हीरो की जरूरत थी सो उन्होंने ये कीमत चुकाई भी, लेकिन अब प्रवर्तन निदेशालय की जांच और इसके बाद उनके दफ्तर पर पड़े छापे के साथ ही दिनेश की कंपनी मैडॉक फिल्म्स का गणित गड़बड़ाने लगा है।