त्योहार चाहे कोई भी हो, हिंदी सिनेमा हमेशा हर धर्म के साथ रहा है। चाहे होली हो, ईद हो, दिवाली हो, मोहर्रम हो, क्रिसमस हो या लोहड़ी हो। हिंदी सिनेमा में हर किसी के स्वाद के गीत समय-समय पर आते रहे हैं। ईद के मुबारक अवसर पर जब शाम को चांद का दीदार होगा तो वह भला कैसे बिना संगीत के हो सकता है? इसलिए, आज हम आपके लिए लाए हैं हिंदी सिनेमा से चुन-चुन कर कुछ ऐसे जोश भरे ईद के गीत जो आपको अल्लाह की इबादत के साथ थिरकने पर भी मजबूर करेंगे। आइए एक बार दीदार करते हैं इस चित्रहार वाली गीतमाला का।