मशहूर अभिनेत्री गौहर खान और जैद दरबार की शादी आजकल खूब सुर्खियों में है। सब कुछ योजना के मुताबिक रहा तो ये दोनों अगले महीने क्रिसमस के दिन यानी 25 दिसंबर को शादी कर लेंगे। शादी की तैयारियां तो काफी दिन से चल रही हैं और अब इस जोड़े ने अपनी शादी की जगह भी पक्की कर ली है। आजकल शादियों का एक चलन और है जिसमें दूल्हा और दुल्हन का शादी से पहले एक फोटोशूट करवाया जाता है। इस प्रेमी जोड़े ने वह जगह भी तय कर ली है जहां इनका फोटोशूट होगा।