केंद्र सरकार के विवादित कृषि कानून के विरोध में पिछले कई दिनों से किसान आंदोलन किया जा रहा है। इस किसान आंदोलन को पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के सितारों का समर्थन भी मिल रहा है। यहां तक कि बॉलीवुड के भी कई सितारे इस आंदोलन में किसानों का समर्थन कर उनकी मांगों को जायज मान रहे हैं। इस मामले को लेकर गुरदासपुर से बीजेपी के लोकसभा सांसद ने अब तक चुप्पी साध रखी है। लेकिन इस बात से उनके चाहने वाले काफी खफा नजर आ रहे हैं।