पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
दुनिया में फैले कोरोना वायरस की वजह से भारत में टीवी और फिल्मों के प्रसारण पर भारी असर पड़ा है। टीवी पर चलने वाले रियलिटी शो भी इसका शिकार होकर बंद हो चुके हैं। लेकिन कुछ शो अभी भी ऐसे हैं जिनका एपिसोड बैंक अभी भी चैनल के पास मौजूद है। उन्हीं शोज में से एक है टीवी का रियलिटी शो 'प्रो म्यूजिक काउंटडाउन'। इस म्यूजिकल रियलिटी शो में इस हफ्ते पंजाब के मशहूर गायक गुरु रंधावा शिरकत करेंगे। इस शो में वे अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ अनसुने किस्सों को साझा करेंगे, साथ ही अपने सुपरहिट गीतों को गाकर दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।
पंजाबी गायिकी को वैश्विक स्तर पर मशहूर करने वाले युवा गायक गुरु रंधावा अपने सीनियर गायक मीका सिंह की बहुत इज्जत करते हैं। गुरु के गाए गीत आजकल हर वर्ग के श्रोताओं की पसंद बने हुए हैं। यूट्यूब पर उनके लगभग हर रिलीज हो चुके गाने को 100 मिलियन से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। टीवी के चैट शो 'प्रो म्यूजि़क काउंटडाउन' में शो के होस्ट सिद्धार्थ कन्नन से गुरु ने संगीत जगत में अपने सफर के बारे में खुलकर बातें कीं, और ये भी बताया कि वे अपने सीनियर गायक मीका सिंह से बहुत प्रभावित हैं।
जब होस्ट सिद्धार्थ ने गुरु से मीका सिंह के साथ उनके संबंधों के बारे में पूछा, तो गुरु ने बताया, 'मैंने हमेशा मीका पाजी को भाई की तरह माना है। मैं जब भी मुंबई आता हूं तो उनसे जरूर मिलता हूं। उन्होंने लंबे समय से इंडस्ट्री में अपना नाम कायम रखा है, और वो आज भी उतने ही मशहूर हैं, जितने वो 10 साल पहले थे। उनकी यही खूबी वाकई मुझे प्रेरित करती है। सीनियर कलाकारों के मामले में मैं दो बातें मानता हूं; पहला तो उनका आदर करना बहुत जरूरी है, और दूसरा यह कि उनसे प्रेरित होना भी उतना ही महत्वपूर्ण है।'
पढ़ें: Coronavirus: आर्थिक मदद के बाद अब शाहरुख ने की एक और बड़ी पेशकश, बीएमसी ने भी की तारीफ
दुनिया में फैले कोरोना वायरस की वजह से भारत में टीवी और फिल्मों के प्रसारण पर भारी असर पड़ा है। टीवी पर चलने वाले रियलिटी शो भी इसका शिकार होकर बंद हो चुके हैं। लेकिन कुछ शो अभी भी ऐसे हैं जिनका एपिसोड बैंक अभी भी चैनल के पास मौजूद है। उन्हीं शोज में से एक है टीवी का रियलिटी शो 'प्रो म्यूजिक काउंटडाउन'। इस म्यूजिकल रियलिटी शो में इस हफ्ते पंजाब के मशहूर गायक गुरु रंधावा शिरकत करेंगे। इस शो में वे अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ अनसुने किस्सों को साझा करेंगे, साथ ही अपने सुपरहिट गीतों को गाकर दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।
पंजाबी गायिकी को वैश्विक स्तर पर मशहूर करने वाले युवा गायक गुरु रंधावा अपने सीनियर गायक मीका सिंह की बहुत इज्जत करते हैं। गुरु के गाए गीत आजकल हर वर्ग के श्रोताओं की पसंद बने हुए हैं। यूट्यूब पर उनके लगभग हर रिलीज हो चुके गाने को 100 मिलियन से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। टीवी के चैट शो 'प्रो म्यूजि़क काउंटडाउन' में शो के होस्ट सिद्धार्थ कन्नन से गुरु ने संगीत जगत में अपने सफर के बारे में खुलकर बातें कीं, और ये भी बताया कि वे अपने सीनियर गायक मीका सिंह से बहुत प्रभावित हैं।
mika singh
- फोटो : instagram
जब होस्ट सिद्धार्थ ने गुरु से मीका सिंह के साथ उनके संबंधों के बारे में पूछा, तो गुरु ने बताया, 'मैंने हमेशा मीका पाजी को भाई की तरह माना है। मैं जब भी मुंबई आता हूं तो उनसे जरूर मिलता हूं। उन्होंने लंबे समय से इंडस्ट्री में अपना नाम कायम रखा है, और वो आज भी उतने ही मशहूर हैं, जितने वो 10 साल पहले थे। उनकी यही खूबी वाकई मुझे प्रेरित करती है। सीनियर कलाकारों के मामले में मैं दो बातें मानता हूं; पहला तो उनका आदर करना बहुत जरूरी है, और दूसरा यह कि उनसे प्रेरित होना भी उतना ही महत्वपूर्ण है।'
पढ़ें: Coronavirus: आर्थिक मदद के बाद अब शाहरुख ने की एक और बड़ी पेशकश, बीएमसी ने भी की तारीफ