बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा नताशा स्टेनकोविक एक बार फिर से चर्चा में हैं। इस साल की शुरुआत में उन्होंने भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से सगाई की थी। अब जल्द ही नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या माता-पिता बनने वाले हैं। इस जोड़े ने रविवार को इस बात की घोषणा की। नताशा स्टेनकोविक ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपने प्रेग्नेंट होने की तस्वीर साझा की थी। जिसके बाद से उन्हें बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है। ऐसे में आज हम आपको नताशा स्टेनकोविक से जुड़ी कुछ खास बाते बताने जा रहे हैं।