बॉलीवुड अभिनेता राकेश रोशन और उनकी पत्नी पिंकी रोशन ने बुधवार को अपनी शादी की 49वीं सालगिरह मनाई। लॉकडाउन के चलते किसी को भी बेवजह घर से निकलने की अनुमित नहीं है। ऐसे में बॉलीवुड की कई हस्तियों ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए शादी की सालगिरह की बधाई दी, लेकिन इन सब में सबसे ज्यादा जिनकी बधाई की चर्चा हो रही हैं वह राकेश रोशन के बेटे और अभिनेता ऋतिक रोशन हैं।