हर साल अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन इस साल नहीं होगा। पुरस्कार समारोह का आयोजन करने वाली कंपनी इस बारे में कोई बात ही नहीं कर रही है। पिछले दो साल से दिसंबर के महीने में आयोजित होने वाले इस पुरस्कार समारोह को लेकर भोजपुरी फिल्म जगत में कोई सुगबुगाहट तक नहीं है।