फिल्म वॉर की कामयाबी के बाद भी टाइगर श्रॉफ हिंदी सिनेमा में उतने व्यस्त नहीं हुए हैं जितने उनके पिता जैकी श्रॉफ इन दिनों चल रहे हैं। अपनी खास स्टाइल के लिए दर्शकों के बीच अपनी अलग जगह बनाए हुए जैकी की इस व्यस्तता का पहला असर पड़ा है निर्देशक संजय गुप्ता की फिल्म मुंबई सागा पर। जॉन अब्राहम औऱ इमरान हाशमी स्टारर इस फिल्म की शूटिंग अगस्त महीने में शुरू हो चुकी है लेकिन फिल्म का अगला शेड्यूल शुरू होने से पहले ही इस फिल्म से जैकी श्रॉफ ने खुद को अलग कर लिया है। जैकी इन दिनों अमिताभ बच्चन की तरह अपनी दूसरी पारी को संवारने में लगे हैं और चुनिंदा किरदारों को ही तवज्जो दे रहे हैं।